Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

शिवसेना नेताओं पर लगा ईडी का ग्रहण

अनिल परब के करीबी शिवसेना नेताओं से पूछताछ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.  27 मई को महाविकास आघाड़ी सरकार में शिवसेना के मंत्री अनिल परब  (Anil parab ) के सात ठिकानों पर ईडी (ED) ने छापेमारी की थी. ईडी ने छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए. अब शिवसेना नेता व परिवहन मंत्री अनिल परब के करीबी सदानंद कदम, संजय कदम ( Sadananda, kadam Sanjay Kadam interrogated by ED ) से कल ईडी कार्यालय में 7 घंटे पूछताछ की. लगातार पूछताछ से लगता है कि शिवसेना नेताओं पर ईडी का ग्रहण लग गया है.
 ईडी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दापोली के साईं रिसोर्ट मामले में पूछताछ की गई है. सूत्रों ने कहा कि अनिल परब से भी मामले में पूछताछ की जा सकती है, ईडी उन्हें जल्द ही तलब कर सकती है. मुंबई, पुणे, रत्नागिरी में अनिल परब से जुड़ी जगहों पर छापेमारी की गई थी. ईडी के अधिकारियों ने अनिल परब के मुंबई स्थित सरकारी बंगले में भी जांच की थी. खास बात यह कि जिस अधिकारी ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया था वही अधिकारी अनिल परब मामले की जांच कर रहा है.
   अंधेरी पश्चिम विधानसभा के शिवसेना संगठक संजय कदम अनिल परब के करीबी हैं. इससे पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने अनिल परब के करीबी सहयोगियों के घर पर छापा मारा था. उस समय उनके पास कदम के घर में काफी मात्रा में संपत्ति मिली थी. ईडी ने शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी माने जाने वाले राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब के सात ठिकानों पर छापेमारी की थी. इससे पहले आयकर विभाग ने अनिल परब के सीए के घर पर छापा मारा था. अनिल परब का सीए पहले ही आयकर के रडार पर था. अब ईडी से निगरानी शुरू कर दी है.
    किरीट सोमैया ने अनिल परब के खिलाफ केंद्र सरकार से शिकायत की थी. 100 करोड़ रुपए के वसूली मामले में सचिन वजे और अनिल परब का भी नाम था. परब के करीबी  संजय कदम के घर छापे मारी में बहुत दस्तावेज बरामद हुए थे. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई से परब की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

Related Articles

Back to top button