मुंबई

बोरीवली पश्चिम में पैदल पुल ढ़हा ,6 घायल

रविवार देर रात हुआ हादसा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बोरीवली पश्चिम न्यू बापू नगर, एक्सल रोड पर रॉयल कॉम्प्लेक्स के पास मौजूदा पैदल पुल नाले में गढ़ गया. इस हादसे में छह लोग घायल (Sunday night foot over bridge collapse in borivali)हो गए जिन्हें  शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के अनुसार तीन घायलों ने वहां इलाज से इनकार कर दिया.जबकि अन्य तीन का इलाज किया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार के अनुसार यह हादसा रविवार रात को हुआ.जब वे मौके पर पहुंचे तो नाले पर बने पुल का एक हिस्सा नाले में गिर गया और छह लोगों के घायल होने की बात सामने आई. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले सभी घायलों को एक निजी वाहन से शताब्दी अस्पताल ले जाया गया. एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी भी कर दी गई है.
 गंभीर रूप से घायल होने के कारण तीन ने इलाज से इनकार कर दिया. अन्य तीन घायलों को शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया. और इलाज के अंत में उन्हें घर भी भेज दिया गया.
घायलों के नाम इस प्रकार हैं
1) अस्मिता साहनी (12 ),
2) हर्ष कदम (06)
3) अनिल गुप्ता (19)
4) दीपाली कदम ( 25)
5) विवेक कनौजिया (21)
6)आरुषि गायकवाड़ (08)

Related Articles

Back to top button