Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
Genome sequencing: जिनोम सिक्वेंसिग बंद करने का आदेश
खर्चीला होने के कारण लिया निर्णय

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वेरिएंट का सही पता लगाने के लिए शुरु किए गए (genomen sequencing) जिनोम सिक्वेंसिग को बंद करने का निर्णय लिया है. राज्य के पुणे ,मुंबई सहित कई प्रयोगशाला में जिनोम सिक्वेंसिग की जाती है.
महाराष्ट्र सरकार (maharashtra government) ने गुरुवार को जिनोम सिक्वेंसिग बंद करने का आदेश दिया. सरकार का कहना है कि ( covid-19 omicron) वेरिएंट जैसे अन्य वेरिएंट का पता लगाने के लिए जिनोम परीक्षण किया जा रहा था. वर्तमान में महाराष्ट्र में मिल रहे मरीजों में 55% मरीज ओमिक्रॉन वायरस के आ रहे हैं. इसके अलावा जिनोम सिक्वेंसिग परीक्षण बहुत खर्चीला होता है.
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या भी बहुत तेजी बढ़ रही है. इतने मरीजों का जिनोम सिक्वेंसिग करना संभव नहीं हो रहा. जिनोम सिक्वेंसिग के लिए तैयार किए गए लैब में लोड़ भी बहुत बढ़ गया है. इसलिए जिनोम परीक्षा रोकने का आदेश जारी किया गया है. मुंबई में (MCGM hospital kasturba) बीएमसी के कस्तूरबा अस्पताल में भी जिनोम सिक्वेंसिग मशीन लगाई गई है जिसमें परीक्षण रुक जाएगा.