आने वाले कुछ दिनों में मुंबई मनपा चुनाव
बीकेसी सभा से मुख्यमंत्री ने किया एलान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई .पिछले एक साल से भंग चल रही मुंबई महानगरपालिका के चुनाव की घोषणा जल्द की जा सकती (BMC elections in the coming few days) मुंबई के बीकेसी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की सभा में यह एलान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने किया है. प्रधानमंत्री के हाथों मुंबई की विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया. मुंबई को 40,000 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार दिया गया.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने भाषण में कहा कि आने वाले कुछ दिनों में मुंबई महानगरपालिका के चुनाव कराए जाएंगे. मुख्यमंत्री के इस एलान के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि मनपा चुनाव कब होंगे. शिवसेना विभाजन के बाद शिवसेना के दोनों गुटों की तरफ से पार्टी पर दावे को लेकर सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग और मुंबई हाईकोर्ट में दायर मामलों की सुनवाई चल रही है. लेकिन अभी तक अंतिम निर्णय नहीं आया है.
प्रधानमंत्री की सभा में जिस तरह से महाविकास आघाड़ी सरकार और बीएमसी की सत्तारूढ़ रही शिवसेना पर चौतरफा हमला किया गया उससे तो यही निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि मनपा चुनाव फरवरी में ही कराए जा सकते हैं. महाविकास आघाड़ी के तीनों दल इस समय कमजोर स्थिति में हैं. इसलिए भाजपा को फरवरी में चुनाव कराने का समय ज्यादा फायदेमंद लग रहा है.
मुंबई के हर तबके पर भाजपा की नजर
मुंबई के एक लाख फेरीवालों के खाते में 10 हजार रुपए डाले गए. मुंबई फेरीवाले बड़ा वोट बैंक हैं. भाजपा नेता संजय पांडे ( Sanjay Panday) ने कहा कि मुंबई के एक लाख फेरीवालों के खाते में 10 हजार रुपए एक क्लिक से डाले गए वह भी बिना किसी कमीशन के. आने वाले दिनों में और भी फेरीवालों के खाते में पैसे डाले जाएंगे. आगामी मनपा चुनाव पर कब्जा करने के लिए भाजपा-शिंदे सेना हर तबके पर दांव लगा रही है. मनपा चुनाव का शंखनाद पीएम ने किया है. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि चुनाव जल्द कराए जा सकते हैं.




