Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

एड. राहुल नार्वेकर ही होंगे विधानसभा अध्यक्ष, महायुति की तरफ नामांकन दाखिल किए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महायुति की तरफ से एक बार एंड. राहुल नार्वेकर को विधानसभा अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में नार्वेकर ने नामांकन दाखिल किया . (Adv. Rahul Narvekar will be the Speaker of the Legislative Assembly, he filed nomination on behalf of Mahayuti)

एक दिन पहले शपथ लेने से इनकार करने वाले महाविकास आघाड़ी दलों के विधायकों ने आज शपथ ले लिए. महाराष्ट्र के सभी 288 विधायकों का शपथग्रहण पूरा हो गया. विपक्ष की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष के लिए किसी का नामांकन दाखिल नहीं किए जाने से राहुल नार्वेकर निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष घोषित किए जा सकते हैं. अध्यक्ष का चुनाव सोमवार को होगा.

विपक्ष ने मांगा विरोधी पक्ष नेता और उपाध्यक्ष का पद 

आज मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से विपक्षी विधायकों ने मुलाकात की. इस समय महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ बैठक में प्रस्ताव रखा है कि विपक्ष के नेता का पद हमें मिलना चाहिए. कल विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने वाला है और उससे पहले महाविकास आघाड़ी ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात कर उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का पद पाने के लिए एक तरह का प्रस्ताव रखा है. महाविकास आघाड़ी विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार नहीं उतारेगा. लेकिन उसने उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का पद सत्ता पक्ष से लेने का प्रस्ताव रखा है.

महाविकास आघाड़ी के कुछ प्रमुख नेताओं ने आज सुबह मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की. इनमें भास्कर जाधव, नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार शामिल थे.  इसलिए इन सबको ध्यान में रखते हुए संख्या 48 मानते हुए यह प्रस्ताव रखा गया है कि विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद महाविकास आघाड़ी को मिलना चाहिए. वहीं, महाविकास आघाड़ी ने मुख्यमंत्री के सामने एक और प्रस्ताव रखा है कि विधानसभा उपाध्यक्ष का पद भी महाविकास आघाड़ी को दिया जाए.

Related Articles

Back to top button