Breaking Newsमुंबई

मुंबई कोस्टल रोड टनल में चलती कार में लगी आग से अफरातफरी, ट्रैफिक डायवर्ट करने के बाद वर्ली में लगा भीषण जाम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई।  गुरुवार सुबह करीब 9 बजे मुंबई कोस्टल रोड की दक्षिण दिशा वाली सुरंग के अंदर चलती कार में आग लगने  से अफरातफरी मच गई। पूरी सुरंग में घना धुआं भर जाने के कारण कार चालक जहां तहां रुक गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, कार राख में तब्दील हो गई। (A car caught fire in the Mumbai Coastal Road Tunnel, causing chaos after traffic diversion)

आग के कारण मुंबई ट्रैफिक विभाग ने दोनों तरफ के यातायात को बंद कर ट्रैफिक हाजी अली से डायवर्ट कर दिया जिससे भारी जाम लग गया।  मुंबई फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन टनल बंद होने से कोस्टल रोड के सभी इंटरचेंज्स पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया।

टनल के भीतर आग लगने की पहली घटना 

कोस्टल रोड टनल के भीतर कार में आग लगने की यह पहली घटना है। कोस्टल रोड पर आग और दुर्घटना को रोकने के लिए  दो जगह फायर  स्टेशन बनाने का योजना है। इसमें एक फायर स्टेशन पूनम चेंबर के पीछे बनाया जाएगा । टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है लेकिन अभी काम नहीं शुरू किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button