Breaking Newsदिल्लीदेशसोशल

एससी-एसटी रिजर्वेशन में क्रीमीलेयर का कोई प्रावधान नहीं, केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनडीए सरकार का बड़ा फैसला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में फैसला किया गया कि बाबासाहेब के संविधान में एससी-एसटी रिजर्वेशन में क्रीमीलेयर का कोई प्रावधान नहीं है. इसलिए एनडीए सरकार इसे लागू नहीं करेगी. (There is no provision of creamy layer in SC-ST reservation, decision taken in Union Cabinet meeting)

केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एससी-एसटी रिजर्वेशन में क्रीमीलेयर (Creamy layer) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संदर्भ में मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि संविधान में एससी-एसटी रिजर्वेशन में क्रीमीलेयर का कोई प्रावधान नहीं है. इसलिए बाबासाहेब के संविधान में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट की सात सदस्यीय बेंच ने रिजर्वेशन में क्रीमीलेयर का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के राजनीतिक विरोध शुरू हो गया था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लगातार छींटाकशी के बाद केंद्र की एनडीए सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि एससी-एसटी रिजर्वेशन में क्रीमीलेयर लागू नहीं होगा.

Related Articles

Back to top button