मुंबईसोशल

सरयूपारीण ब्राह्मण मंच का 19 वां वर वधू परिचय सम्मेलन, अब तक इस मंच के माध्यम से हुई हैं 1000 शादियां

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

वसई. सरयूपारीण ब्राह्मण मंच (Saruparin Brahnin mach) द्वारा बहुप्रतीक्षित 19वां वर वधु परिचय सम्मेलन 5 नवंबर को स्वामीनारायण मंदिर परिसर, वसई पश्चिम में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ.विजय पंडित, डॉ.ओमप्रकाश उपाध्याय, दर्शन तिवारी, अमित तिवारी, डॉ.अनिल शुक्ला, श्याम नारायण मिश्रा आदि प्रमुख रूप से थे. मंच के संयोजक विजय पंडित ने मंच संचालन किया, संयोजक दर्शन तिवारी एवम अमित तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में 400 योग्य वर वधु का पंजीकरण हुआ, सम्मेलन में आशा से ज्यादा समाज के लोगों की उपस्थिति दर्ज कराई.

आयोजक ओम प्रकाश उपाध्याय,अमित तिवारी, दर्शन तिवारी, अनिल शुक्ला, श्याम नारायण मिश्रा एवम आयोजन समिति ने आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार किया. कार्यक्रम के दौरान आयोजकों का विशेष सम्मान डॉ. डी एस मिश्रा द्वारा किया गया.

मंच द्वारा आयोजित पिछले 18 सम्मेलन के माध्यम से हजारों शादियां संपन्न हो चुकी हैं. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि प्रो. इंद्रमणि मिश्रा, रमेश दुबे, चंद्रकांत त्रिपाठी, देवी सहाय मिश्रा,अभय नारायण त्रिपाठी राधेश्याम तिवारी, डॉ हृदय नारायण मिश्रा, प्रेमशंकर मिश्रा, चंद्रशेखर शुक्ला आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से 20 वें और 21वें परिचय सम्मेलन कार्यक्रम की घोषणा भी की गई.

Related Articles

Back to top button