रतन टाटा को मिला पहला उद्योग रत्न पुरस्कार
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,अजीत पवार के हाथों पुरस्कार प्रदान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. टाटा उद्योग समूह के अध्यक्ष और प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को आज राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाले पहले उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया (Ratan Tata gets first Udyog Ratna award) यह पुरस्कार टाटा को मुंबई के कोलाबा स्थित रतन टाटा के आवास हलकाई में बड़े सम्मान के साथ प्रदान किया गया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रतन टाटा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया. इस अवसर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उद्योग मंत्री उदय सामंत, शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव हर्षदीप कांबले और एवं अन्य उपस्थित थे.
उद्योगपति रतन टाटा को पुरस्कार देने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि टाटा समूह का मतलब विश्वास है, विश्वास का दूसरा शब्द है. इस अवसर पर बोलते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से दिया जाने वाला पहला उद्योग रत्न पुरस्कार रतन टाटा को दिया गया है. जिससे इस पुरस्कार का कद बढ़ गया है. टाटा समूह कई वर्षों से देश के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहा है. टाटा समूह का विभिन्न उद्योगों में बहुत बड़ा योगदान है. टाटा समूह मुसीबत के समय हमेशा देश और राज्य की मदद के लिए हमेशा आगे आता है. छोटे पैमाने पर नमक उत्पादन से लेकर एयरलाइन उद्योग तक, टाटा उद्योग समूह सभी स्तरों पर फैला हुआ है. साथ ही उन्होंने अपनी विश्वसनीयता भी बरकरार रखी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, राज्य सरकार की ओर से हम रतन टाटा को यह पुरस्कार स्वीकार करने के लिए धन्यवाद और बधाई देते हैं.
रतन टाटा को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च पुरस्कार ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही टाटा को पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है और केंद्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला बेहद प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार 2000 में रतन टाटा को दिया गया था.




