Breaking Newsक्राइममुंबई

भाजपा विधायक के फर्जी लेटर पर 1लाख 30 हजार की ठगी

बांद्रा पुलिस ने दो जालसाजों को किया गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई पुलिस ने बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष एवं बांद्रा पश्चिम से विधायक आशीष शेलार (Fraud on fake letter of BJP MLA) के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने एक छात्र को नामी कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर यह ठगी की है.  कॉलेज में दाखिले के लिए आरोपी ने आशीष शेलार का जाली लेटरहेड और उस पर जाली डिजिटल हस्ताक्षर कर छात्र के परिजन से 1 लाख 30 हजार रुपए वसूल किए थे. पैसा वसूलने के बाद बच्चे का एडमिशन भी नहीं हुआ. परिजन की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की थी.जांच में सामने आया कि आरोपियों ने इस पत्र के सहारे 1 लाख 30 हजार का गबन किया है.

विधायक शेलार के पक्ष में जारी अनुशंसा पत्र की जांच करने पर पता चला कि पत्र फर्जी था. शिकायतकर्ता द्वारा बांद्रा पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा 420,465, 467,468, 471,170 के तहत मामला दर्ज किया है.

इस मामले में बांद्रा पुलिस ने जालसाज वैभव अग्रवाल (22) और दीप वेद (29) को गिरफ्तार किया है. बांद्रा पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button