Breaking Newsउत्तर प्रदेशकानपुरक्राइम

दस फुट सुरंग खोदकर बैंक में करोड़ों की चोरी, लेकिन चोरों रुपए को नहीं लगाया हाथ

कानपुर में चोरी की सनसनीखेज वारदात,जांच में जुटी पुलिस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

कानपुर. कानपुर की एसबीआई शाखा (Kanpur SBI branch) में चोरी की दुस्साहसिक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. (Theft of crores in the bank by digging a 10 feet tunnel) चोरों ने बैंक की दीवार के बीच 10 फुट लंबी सुरंग खोदकर करोड़ों की चोरी कर ली लेकिन बैंक में रुपए को हाथ भी नहीं लगाया. चोरों ने फिल्मी स्टाइल में बैंक के स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ कर 1 किलो 800 ग्राम सोना लूट लिया. इस सोने की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है.

कानपुर में भारतीय स्टेट बैंक की भौती शाखा में एक दुस्साहसिक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. सचेंडी क्षेत्र स्थित भौती में चोरों ने 10 फीट लंबी सुरंग खोद दी. वहां से स्ट्रांग रूम में प्रवेश किया.चोरों ने कैश चेस्ट को हाथ तक नहीं लगाया. कैश चेस्ट में 32 लाख रुपए रखे गए थे.  दिलचस्प बात यह है कि नकदी और सोने की पेटियां आसपास थीं= लेकिन चोरों ने सोने की पेटी ही लूट ली.

पुलिस और फोरेंसिक अधिकारियों द्वारा चोरी की इस वारदात की जांच की जा रही है. उनके मुताबिक चोरों ने बैंक के पास खाली प्लॉट के पास चार फुट चौड़ी और दस फुट लंबी सुरंग खोदी थी. इसी सुरंग से चोर बैंक में घुसे और चोरी कर ली. इसके पीछे बैंक से जुड़े किसी शख्स के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. हो सकता है कि बैंक कर्मचारी ने शातिर अपराधियों की मदद से इस अपराध को अंजाम दिया हो. स्ट्रांग रूम में कुछ उंगलियों के निशान मिले हैं. यह चोरी का पता लगाने में मददगार हो सकता है. चोरों ने बैंक की ढंग से रेकी की थी. उनके पास बैंक आर्किटेक्चर, स्ट्रांग रूम, गोल्ड चेस्ट की पूरी जानकारी थी.

शुक्रवार को जब कर्मचारी बैंक पहुंचे, तभी उन्होंने सोने की पेटी और स्ट्रांग रूम का दरवाजा खुला देखा. पुलिस कमिश्नर बी पी जोगदंड ने कहा कि यह वारदात चोरी सामने आई है. सुरंग के जरिए चोर स्ट्रांग रूम में दाखिल हुए थे. जोगदंड ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी, फोरेंसिक विशेषज्ञ और कुत्तों की टीम मौके पर पहुंचे थे.. बैंक के शाखा प्रबंधक नीरज राय ने पुलिस को बताया कि बैंक से कुल 1.8 किलो सोना चोरी किया गया. यह सोना 29 ग्राहकों का है.जो अपने लॉकर में रखा था.

लॉकर की गारंटी नहीं लेता बैंक

कोई भी बैंक लॉकर में रखे गए कीमत सामान, सोना या कागजात चोरी होने पर न कोई मुआवजा देता है और न ही सुरक्षित रखने की गारंटी. बैंक की इस पॉलिसी के कारण ही गोल्ड को निशाना बनाया गया. पुलिस अधिकारी को शक है कि निश्चित रूप से इस वारदात में किसी बैंक कर्मचारी का हाथ है. फिलहाल जांच को तेज कर दिया गया है.0 पुलिस अधिकारी बैंक स्टाफ से गहन पूछताछ कर रहे हैं.

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button