दंपत्ति की पिटाई से व्यक्ति की मौत, दोनों आरोपी गिरफ्तार
सायन स्टेशन पर महिला को धक्का लगने का मामला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई लोकल (Mumbai locals) में झगड़े और विवाद कोई नई बात नहीं है. छोटी-छोटी बातों पर बहस कभी-कभी चरम सीमा तक पहुंच जाती है. कभी-कभी झगड़ा बड़े हादसे का कारण बन सकता है.(Man dies due to beating of couple, both accused arrested)
ऐसी ही एक घटना सोमवार को सायन रेलवे स्टेशन (Sion Station) पर हुई. सायन रेलवे स्टेशन पर महिला को धक्का लगने पर दंपत्ति ने एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी. उसी समय व्यक्ति प्लेटफार्म से रेलवे ट्रैक पर गिर गया और उसकी आकस्मिक मृत्यु हो गई. इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है.
मृतक का नाम दिनेश राठौड़ है और वह नवी मुंबई के घणसोली गांव का रहने वाला है. BEST में कंडक्टर के रूप में काम करता है. सोमवार 13 अगस्त को दिनेश सीढ़ियों से प्लेटफार्म नंबर 1 पर आया. उस वक्त एक महिला को धक्का लग गया. जिसके बाद महिला गुस्से में आ गई और उसे छाते से मारना शुरू कर दिया. बाद में उसके साथ मौजूद एक शख्स ने भी दिनेश को पीटना शुरू कर दिया.
जब दंपति दिनेश को बेरहमी से पीट रहे थे, तो वह अपना संतुलन खो बैठा और रेलवे ट्रैक पर गिर गया. वह पटरी पर गिरने के बाद उठने की कोशिश कर रहा था. धीरे-धीरे प्लेटफार्म पर आने की कोशिश करते समय वह धीमी लोकल की चपेट में आ गया. गंभीर रुप से घायल दिनेश राठौड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इस मामले में दादर रेलवे पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया है. आरोपी दंपति अविनाश माने और शीतल माने दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों कोल्हापुर के रहने वाले हैं. दादर रेलवे पुलिस ने दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया . सायन स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद इस घटना का खुलासा हुआ है.




