Breaking Newsदिल्लीराजनीति

एमसीडी मेयर चुनाव कांग्रेस के सदस्य नहीं लेंगे वोटिंग में भाग

आप, भाजपा के बीच कांटे की टक्कर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली. एमसीडी मेयर (MCD Mayor Election) चुनाव में हुए बवाल के बाद आज एक फिर मेयर चुनाव कराया जा रहा है. इस बार कोई गड़बड़ी या विवाद को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है. भाजपा नेता ने दावा किया कि एमसीडी में मेयर भाजपा का ही बनेगा. इस बीच कांग्रेस सदस्यों ने एलान किया कि वे मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे.

एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर वोटिंग थोड़ी देर में शुरू होगी, जिसके लिए सदन के अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. 6 जनवरी की तस्वीर दोबारा ना दोहराई जाए इसको लेकर के सदन के अंदर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मार्शल को तैनात किया गया है. ताकि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हो सके.

दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में 9 सीटें जीतने वाली कांग्रेस के सभी सदस्य मेयर चुनाव में वोटिंग से बाहर रहने का फैसला किया है. कांग्रेस के इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है. 6 जनवरी को आप और भाजपा के बीच हुए विवाद के बाद सदस्यों का शपथग्रहण पूरा नहीं हो सका था. इसलिए अभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है.

मेयर चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए पूरा बंदोबस्त किया गया है. आज चुनाव के बाद दिल्ली को पहली महिला मेयर मिलेगी. इससे पहले दिल्ली को तीन महानगरपालिका में बांटा गया था. आज संपूर्ण दिल्ली को उनका पहला मेयर मिलेगा.

Related Articles

Back to top button