मानखुर्द मंडाले के कुर्ला स्क्रैप की आग हुई विकराल, कई झोपड़े, गोदाम जले, आग बुझाने का प्रयास तेज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. रविवार को मानखुर्द मंडाले स्थित कुर्ला स्क्रेप यार्ड Massive Fire at Kurla Scrap);में लगी भीषण आग विकराल रूप धारण कर लिया है. आग की चपेट में अब तक कई गोदाम और झोपड़ियां जल कर स्वाहा हो चुकी हैं. हवा के कारण आग तेजी से फैल कर अन्य गोदामों तक पहुंच रही है. इस कारण मुंबई फायर ब्रिगेड ने इसे 2 लेवल की आग घोषित किया है. फायर ब्रिगेड अधिकारी के अनुसार आग बुझाने का प्रयास तेज कर दिया गया है. Mankhurd Mandale’s Kurla scrap fire becomes huge, many huts, warehouses burnt, efforts to extinguish the fire intensified
मुंबई आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार कुर्ला स्क्रेप में शाम करीब 6 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. आग की सूचना पर मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्थानीय मनपा कर्मचारियों को मौके पर रवाना किया गया था. आग बुझाने का प्रयास चल रहा था कि हवा के कारण आग फैलती जा रही है. इस कारण दो लेवल की आग घोषित करना पड़ा है.

अधिकारी के अनुसार स्क्रैप यार्ड में लकड़ी का गोदाम, अस्थाई झोपड़ियां, प्लास्टिक मैटेरियल, रबर स्टॉक सहित अन्य भंगार रखे हुए हैं. इनमें आग तेजी से फैल रही है. आग बुझाने के लिए 9 फायर इंजन, 10 जेट, क्यूआरवी, वाटर टैंकर का उपयोग किया जा रहा है. मौके पर 108 एंबुलेंस भेजा गया है. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का प्रयास तेज कर दिया गया है. अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.