
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में बढ़ते कोरोना केस और ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण लॉकडाउन लगाने की हलचल बढ़ गई है. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने एसओपीजारी कर दुबई सहित युनाइटेड अरब अमीरात से मुंबई एयरपोर्ट आने वाले सभी यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. इससे पहले दुबई से आने वाले यात्रियों को 7 दिन होम क्वारंटाइन में भेजने का आदेश दिया गया था. लेकिन आरटीपीसीआर टेस्ट से छूट दी गई थी. अब एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट भी अनिवार्य कर दिया गया है.
मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में खतरनाक ढंग से बढ़ रहे कोरोना के बाद लॉकडाउन लगाने की हलचल भी बढ़ गई है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने घोषणा की है कि आगामी एक दो दिन में लॉकडाउन लगाने के संदर्भ में निर्णय लिया जा सकता है.