Breaking Newsमुंबई
धारावी पुनर्वास परियोजना की पहली सूची में 75% से अधिक झोपड़ाधारक अपात्र , झोपड़ा धारकों में मचा हड़कंप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। धारावी पुनर्वास परियोजना में झोपड़ा धारकों का नये सिरे से सर्वेक्षण किया गया था। इस सर्वेक्षण की पहली सूची जारी की गई जिसमें 75% झोपड़ी धारकों को अपात्र कर दिया गया है। धारावी बजाओ आंदोलन के समन्वयक एड. राजेन्द्र कोरडे ने आरोप लगाया कि अडानी कंपनी धारावीकरों को यहां से बाहर करने की योजना पर काम कर रही है। (More than 75% slum dwellers are ineligible in the first list of Dharavi rehabilitation project, causing panic among slum dwellers)
राजेन्द्र कोरडे ने कहा कि धारावी पुनर्विकास परियोजना ( DRP) में नये सिरे से जोड़े गए गणेश नगर, मेघवाडी में पात्र अपात्र 535 झोपड़ी धारकों (प्रारूप परिशिष्ट 2) सूची, हाल ही में धारावी पुनर्विकास परियोजना ने घोषित की है। 535 में से केवल 228 झोपडीधारक पात्र हुए हैं। 228 पात्र झोपडी धारक वर्ष 2000 से 2011 तक सशुल्क पुनर्वास के लिए पात्र झोपडी धारकों में शामिल किए गए हैं। सशुल्क पुनर्वास के लिए पात्र झोपडी धारकों की संख्या इसमें से निकाल दें तो मात्र 100 से 125 झोपडीधारक ही धारावी पुनर्वसन में घरों के लिए पात्र होंगे ।
कोरडे ने कहा कि इसका कारण वर्ष 2000 से 2011 तक के पात्र झोपड़ी धारकों से धारावी पुनर्विकास परियोजना नीति के अनुसार धारावी से बाहर 300 वर्ग फीट का घर ढ़ाई लाख रुपए लेकर घर देने प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इस सूची से धारावी वासियों को धारावी से बेदखल करने की चाल का पर्दाफाश हो गया है।