विधानसभा टिकट के लिए भाजपा में मचा घमासान, टिकट नहीं मिलने वाले खोज रहे दूसरी पार्टियों से लड़ने का विकल्प
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बीजेपी ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा सभा चुनाव के लिए 99 प्रत्याशियों वाली अपनी पहली सूची जारी कर दी. बीजेपी की एक सीट पर पार्टी के 4 से 5 कार्यकर्ता टिकट पर अपनी दावेदारी कर रहे थे. जिन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हुआ उन पर टिकट नहीं पाने नेता नाराज होकर दूसरी पार्टियों में उम्मीवारी का विकल्प खोजने में लग गए हैं. टिकट के लिए भाजपा में घमासान मचा हुआ है. भाजपा के नेता उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र के बंगले पर पहुंच कर टिकट देने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. (There is a ruckus in BJP for assembly tickets, leaders who did not get tickets are looking for options to contest from other parties)
कोलाबा से टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा के दिग्गज हिंदी भाषी नेता राज पुरोहित ने पार्टी छोड़ने की चेतावनी दी है. कोलाबा से भाजपा ने वर्तमान विधायक राहुल नार्वेकर को दोबारा टिकट दिया है.
वहीं नवी मुंबई से भाजपा नेता संदीप नाईक टिकट नहीं मिलने पर एनसीपी शरद पवार के साथ जा सकते हैं. भाजपा ने नाईक परिवार ने बेलापुर और ऐरोली सीट देने की मांग की है. भाजपा ने बेलापुर से वर्तमान विधायक मंदा म्हात्रे को दोबारा टिकट दिया है, इससे नाईक परिवार नाराज बताया जा रहा है.
जिन सीटों पर अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है वहां भाजपा को टिकट देने में सबसे ज्यादा समस्या आ रही है. कालीना विधानसभा सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और जौनपुर लोकसभा चुनाव हारने वाले कृपाशंकर सिंह टिकट पाने की जुगत लगा रहे हैं. जबकि इस सीट पर शिवसेना शिंदे गुट अपना दावा कर रहा है.
इसी तरह दिंडोशी विधानसभा सीट पर भाजपा के चार नेता टिकट के पूरा जोर लगा रहे हैं. यहां से दो बार विधायक रह चुके और वर्तमान में एमएलसी राजहंस सिंह चुनाव लड़ना चाहते हैं. इस सीट पर मनपा में भाजपा पार्टी के नेता रहे विनोद मिश्रा भी टिकट के प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं. वहीं शिंदे गुट के संजय निरुपम और वैभव भरडकर के बीच खींचतान मची हुई है. यहां से शिवसेना यूबीटी के वर्तमान विधायक सुनील प्रभु का टिकट पक्का हो गया है.
भाजपा ने वर्सोवा सीट पर वर्तमान विधायक भारती लव्हेकर के नाम की घोषणा नहीं की है. इससे लगता है कि उनका टिकट काट दिया गया है. यहीं से बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र अध्यक्ष संजय पांडे टिकट के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. मुंबई में 45 लाख उत्तर भारतीय भाजपा का समर्थन करते हैं. अब तक केवल गोरेगांव से विद्या जयप्रकाश ठाकुर को टिकट दिया गया है. मुंबई की डेढ़ करोड़ आबादी में एक तिहाई उत्तर भारतीय हैं. यह जिस तरफ झुकेंगे उस पार्टी का बेड़ा पार हो जाएगा.
भाजपा ही नहीं कांग्रेस पार्टी में भी टिकट के लिए जबरजस्त लॉबिंग की रही है. सायन कोलीवाड़ा सीट पर कांग्रेस का टिकट पाने के मनपा में विपक्ष के नेता रहे रवि राजा और पिछली बार चुनाव हारने वाले गणेश यादव जुगाड़ भिड़ा रहे हैं. हालांकि महाविकास आघाड़ी में अभी सीट बंटवारा फाइनल होने से तीनों दलों में नाराजगी का स्वर फूटने लगा है. शिवसेना यूबीटी मुंबई में ज्यादा सीट मांग रही है वहीं कांग्रेस विदर्भ में शिवसेना को सीट देने को तैयार नही है. करीब 20 सीटों पर समझौता नहीं होने से महागठबंधन टूटने का खतरा पैदा हो गया है.