
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. गंगा नदी में गंदगी फेंक कर मैली करने वालों को अब सावधान हो जाना चाहिए. वाराणसी प्रशासन ने कठोर कदम उठाते हुए गंगा को गंदा करने वालों पर 1 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक दंड वसूलने जा रहा है. गंगा के संरक्षण को लेकर सरकार सचेत है और गंगा को स्वच्छ रखने के लिए लगातार तमाम योजनाओं का संचालन कर रही है. अभी हाल ही में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का उद्घाटन करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा में डुबकी लगाकर के गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया था. इसी क्रम में वाराणसी में नगर निगम गंगा को स्वच्छ रखने को लेकर एक नए कानून को लागू करने जा रहा है, जिसके तहत गंगा को गंदा करने वालों के खिलाफ प्रशासन दंडात्मक कार्रवाई करेगा.
सरकार व प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी गंगा में लोग कूड़े-कचरे और गन्दगी का प्रवाह कर रहे हैं, जिसको लेकर अब वाराणसी नगर निगम नया कानून लागू करने जा रहा है. नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह ने बताया कि तमाम कोशिशों के बावजूद भी लोग गंगा में मल-मूत्र व गंदगी का विसर्जन कर रहे हैं, जिसको लेकर के सख्ती बरते जाने की जरूरत है और इसी के तहत अब नए नियम को लागू किया जाएगा और गंगा में गंदगी करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. फिर भी लोगों ने लापरवाही की तो जुर्माना लगाने के साथ-साथ उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.