छि छि… यह भी कोई मांग है, भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव की शिवसेना सांसद ने कर दिया अपमान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। दादर स्टेशन का नाम डॉ भीमराव आंबेडकर करने की मांग को लेकर शिवसेना उद्धव गुट के स्थानीय सांसद अरविंद सावंत से मिलने पहुंचे भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक कांबले एवं कार्यकर्ताओं की सांसद द्वारा अपमान करने का आरोप लगाया है। (Shame shame… is this even a demand? Shiv Sena MP insulted the National General Secretary of Bhim Army)
अशोक कांबले ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने कहा कि हम लोग कई वर्षो से दादर स्टेशन का नाम बाबा साहेब अंबेडकर करने की मांग कर रहे हैं। 69 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जब सांसद से उनकी मांग को समर्थन देने की अपील की तो उन्होंने कहा छि.. ऐसी कोई मांग है। इस तरह की मांग न करें। ऐसे कोई मांग नहीं होती है।
शिवसेना भवन का करेंगे घेराव
कांबले ने आरोप लगाया कि अरविंद सावंत ने महामानव बाबा साहेब का अपमान किया है। इसका हम तीव्र विरोध करते हैं। जल्द ही शिवसेना भवन पर मोर्चा निकाला जाएगा।
—




