पूर्व महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर का हार्ट अटैक से निधन
उद्धव ठाकरे करेंगे पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.मुंबई के पूर्व मेयर विश्वनाथ महाडेश्वर (Vishvnath Mahadeshwar Passes away)का निधन हो गया. बताया गया है कि 63 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. विश्वनाथ महाडेश्वर के निधन से ठाकरे गुट को गहरा धक्का लगा है. (Former mayor Vishwanath Mahadeshwar died of heart attack)
महाडेश्ववर चार दिन पहले ही गांव से लौटे थे. रात में उन्हें बहुत बेचैनी महसूस हुई और उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए तुरंत वीएन देसाई अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया है कि वहां इलाज के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.
उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए दोपहर 2 बजे सांताक्रूज पूर्व के राजे संभाजी विद्यालय में रखा जाएगा. दोपहर में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अंतिम दर्शन करेंगे. उसके बाद शाम 4 बजे शव यात्रा निकलेगी.
2002 – मुंबई मनपा में नगरसेवक चुने गए
2003 – शिक्षा समिति के अध्यक्ष
2007 – में दोबारा नगरसेवक चुने गए
2012- तीसरी बार नगरसेवक बने
मार्च 2017 से नवंबर 2019 – महापौर के रूप में चुने गए
उनका नाम मुंबई के सबसे उच्च शिक्षित नगरसेवकों में शुमार था.
बीजेपी नेता किरीट सोमैया के साथ मारपीट के मामले में विश्वनाथ महाडेश्वर की मुश्किलें बढ़ गई थीं. इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. अंधेरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान शिवसेना ने उन्हें एक अहम जिम्मेदारी सौंपी थी.




