महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने कसी कमर, 288 विधानसभा क्षेत्रों में 4136 उम्मीदवारों के लिए डाले जाएंगे वोट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. राज्य विधानसभा की 288 विधानसभा क्षेत्रों और नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है. 20 नवंबर को 4136 उम्मीदवारों के लिए 9 करोड़ 70 लाख 25 हजार 119 मतदाताओं के लिए 1,00,427 मतदान केंद्रों पर मतदान की व्यवस्था की गई है . मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा. (Election Commission has geared up for Maharashtra assembly elections, votes will be cast for 4136 candidates in 288 assembly)
मुख्य चुनाव अधिकारी एस चोकलिंगम ने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ियां तैनात की गई हैं. चुनाव के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है और राज्य के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया गया है.
मतदान के लिए 100186 मतदान केंद्र, 241 सहायक मतदान केंद्र, 990 महत्वपूर्ण मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. इसके लिए 1,64,996 मतपत्र ईकाई, 1,19,430 नियंत्रण यूनिट और 1,28,531 वीवीपैट तैयार किए गए हैं. विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान राज्य के कुल 1,00,427 मतदान केंद्रों में से 67,557 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग प्रक्रिया लागू की जाएगी.
चुनाव में जमा किए गए हथियारों की जानकारी

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक राज्य में 153.1 करोड़ रुपए नगद, 68.63 करोड़ रुपए की शराब, 282.49 करोड़ रुपए की कीमतों धातुओं सहित कुल 655.53 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है.




