Breaking Newsमुंबईशिक्षा
मुंबई पब्लिक स्कूल’ में छात्रों की संख्या 92% बढ़ी
प्रति विद्यार्थी खर्च 49,119 से बढ़ कर हुआ 1,02,143 रुपए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगरपालिका द्वारा संचालित मुंबई पब्लिक स्कूल ( MCGM Mumbai Public School) में छात्रों की संख्या में 92 फीसदी का इजाफा हुआ है. प्रजा फाउंडेशन (Praja Foundetion) की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना काल में बीएमसी शिक्षा विभाग ने बहुत बढ़िया काम किया है.
प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई पब्लिक स्कूल में वर्ष 2014 – 15 में छात्रों की संख्या 27,464 थी. 2020 – 21में बढ़ कर 52,662 हो गई जो दिखाता है कि मुंबई पब्लिक स्कूल को लोग प्राथमिकता दे रहे हैं. मुंबई के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 3,00,746 की तुलना में 2018-19 से 2021- 22 में 6 फीसदी मतलब 17,256 की बढ़ोतरी हुई है. इस वर्ष विद्यार्थियों की संख्या 3,18,002 से भी अधिक हुई है.
अंग्रेजी माध्यम में बढ़े 21,226 विद्यार्थी
बीएमसी स्कूलों के मराठी माध्यम के स्कूल बंद होने और छात्रों की संख्या कम होने का आरोप लगाया जाता रहा है. प्रजा फाउंडेशन ने बीजेपी के आरोपों की पुष्टि की है क्योंकि बीएमसी के अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में तीन वर्ष में छात्रों की संख्या 74,884 से बढ़ कर 1,01,110 हो गई है. प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट में बताया गया है कि बीएमसी स्कूलों में पढ़ने वाले केवल 26 प्रतिशत बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई है. बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति बीएमसी की लापरवाही का दावा किया गया है.
छात्रों पर होने वाला खर्च बढ़ा
बीएमसी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को आहार सहित 27 सामग्री मुफ्त उपलब्ध कराई जाती है. वर्ष 2012-13 से 2022-23 10 वर्ष की कालावधि में शिक्षा पर खर्च 2135 करोड़ रुपए स 3,248 करोड़ था. स्कूली बच्चों पर खर्च होने वाले बजट में 52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के अनुसार 2012-23 में बीएमसी प्रति विद्यार्थी 49,126 रुपए खर्च करती थी जो 2022-23 में बढ़ कर 1,02,143 रुपए हो गया है. इसके बावजूद परिजन बीएमसी स्कूलों में शिक्षा स्तर के कारण असमंजस में रहते हैं.




