Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

पवार के घर चप्पलों की बरसात

एसटी कर्मचारियों का सिल्वर ओक पर हमला

ड़री सरकार, मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ी
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पिछले दो महीने से हड़ताल कर रहे महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट (ST)  के कर्मचारियों का धैर्य जवाब दे गया., एसटी कर्मचारियों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार के सिल्वर ओक बंगले पर चप्पलों की बरसात शुरु कर दी. इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ. लेकिन कर्मचारियों के हमले से सरकार के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई.
  एसटी कर्मचारी स्टेट ट्रांसपोर्ट को राज्य सरकार में विलय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. एस टी कर्मचारियों ने शरद पवार के घर पर अचानक हमला कर दिया.  महाराष्ट्र के सबसे बड़े नेता के घर हमला करने के उद्देश्य से इतनी बड़ी संख्या में जमा हुए एसटी कर्मचारियों की मुंबई पुलिस और सीआईडी को भनक तक नहीं लगी.
  पवार के घर पर जब हमला हुआ उस समय उनकी सांसद पुत्री सुप्रिया सुले, शरद पवार उनकी पत्नी प्रतिभा पवार घर पर मौजूद थीं. सुप्रिया सुले के समझाने पर भी एस टी कर्मचारी नहीं माने.उल्टे कर्मचारियों ने पथराव शुरु कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों को वहां से हटाया.
  सुप्रिया कहा आज पता नहीं क्या हो जाता
इस हमले पर सुप्रिया सुले ने कहा कि यदि मुंबई पुलिस समय पर नहीं आती तो आज न जाने क्या हो जाता. पवार के घर पर हमले के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, सहित सभी मंत्रियों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. शिवसेना नेता व राज्य परिवहन मंत्री अनिल परब 3000 से अधि हड़ताली कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था. हाईकोर्ट ने कर्मचारियों को 22अप्रैल तक काम पर लौटने का आदेश दिया था.
हाईकोर्ट का आदेश कर्मचारियों ने ठुकराया
परिवहन मंत्री अनिल परब ने भी कहा था कि यदि 22 अप्रैल से पहले  कर्मचारी काम पर लौटते हैं तो उन्हें बर्खास्त नहीं किया जाएगा. उसके बावजूद कर्मचारी काम पर नहीं लौटे. अब तक कई कर्मचारी आत्महत्या कर चुके हैं. दोनों तरफ से अड़ियल रुख के कारण मामला गंभीर हो गया है. राज्य के 50 हजार एसटी कर्मचारी राज्य सरकार की सेवा में विलय को लेकर अड़े हुए हैं.
106 एसटी कर्मचारियों पर एफआईआर
 शरद पवार के घर पर हुए हमले में 106 एसटी कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज किया गया है जिसमें 23 महिलाएं भी है.पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए सेंटजार्ज में ले जाया गया है.कल सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुलिस ने एसटी कर्मचारियों का केस लड़ रहे गुणरत्न सदावर्ते को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है.
 मुख्यमंत्री ने दिए कठोर कार्रवाई का आदेश
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पवार के घर के बाहर हमला करने वाले एस टी कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई का आदेश दिया है.

Related Articles

Back to top button