एक और नेता ने छोड़ा उद्धव ठाकरे गुट का साथ, एडवोकेट वैभव थोरात शिवसेना में शामिल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (ShivSena UBT) पार्टी छोड़ने वाले नेताओं का सिलसिला लगातार जारी है. युवासेना नेता एड.वैभव थोरात (Ad.Vaibhav Thorat) ठाकरे गुट को राम राम कहते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए. (Another leader left the Uddhav Thackeray group, Advocate Vaibhav Thorat joined Shiv Sena)
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को एक और झटका दिया है. ठाकरे के एक और विभाग संपर्क प्रमुख मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए हैं.पिंपरी-चिंचवड़ के संपर्क प्रमुख एवं सीनेट सदस्य, साथ ही युवा सेना के विस्तारक एड. वैभव थोरात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए. वैभव थोरात के शिवसेना प्रवेश के दौरान बीएमसी के पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष यशवंत जाधव और मारुति सालुंखे मौजूद थे.
कुछ दिन पहले शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे
संगठनात्मक और प्रशासनिक कार्यों के जानकार मारुति सालुंखे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए थे. मारुति सालुंखे को ठाकरे गुट के सांसद अनिल देसाई का करीबी माना जाता है. कहा जाता है कि मारुति सालुंखे ने शिवसेना संगठन के निर्माण और प्रशासनिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मारुति सालुंखे की शिवसेना पार्टी में प्रवेश पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्वास जताया था इससे पार्टी को बढ़ाने में मजबूती मिलेगी. इस मौके पर शिवसेना के सचिव संजय मोरे और पूर्व नगरसेविका शीतल म्हात्रे भी मौजूद रहीं.