Breaking Newsमुंबई
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
विश्व की मशहूर गायिका स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर (Swar Kokila lata Mangeshkar Passes Away) का आज सुबह 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पिछले महीने कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 28 दिन तक मृत्यु से जूझने के बाद रविवार को उन्होंने नश्वर शरीर को त्याग दिया.
लता मंगेशकर के निधन का समाचार सुनते ही पूरा देश शोकाकुल हो गया. लता के निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. लता के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित अन्य राजनैतिक हस्तियों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गजों ने शोक जताया है. लता दीदी के निधन से लोग गमजदा हैं.
शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार
आज शाम साढ़े चार बजे लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया जाएगा. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक लता का पार्थिव शरीर उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
सदियों तक लोगों के कानों में लता की आवाज
लता मंगेशकर 30 से ज्यादा भाषाओं में लाखों गाने गाये हैं. उनकी सुरीली आवाज सदियों तक लोगों के कानों में अपनी मिठास घोलती रहेगी. 28 सितंबर 1929 में इंदौर में लता मंगेशकर का जन्म हुआ था. “ऐ मेरे वतन के लोगों” लता जी का गाया देशभक्ति गीत हर राष्ट्रीय पर्व पर गलियों में गूंजता है.