Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

तीसरे दिन भी आयकर की छापेमारी जारी

2करोड़ रुपये कैश, 10 बैंक लॉकर जब्त

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
It,Raid on Yaswant Jadhav House: मुंबई शुक्रवार सुबह 6 बजे शिवसेना उपनेता और स्थायी समिति अध्यक्ष यशवंत जाधव के घर डाला गया आयकर विभाग का छापा लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. यशवंत जाधव के मझगांव स्थित दोनों आवास और बीएमसी के कुछ ठेकेदारों पर एक साथ छापा मारा गया था. आयकर अधिकारी जाधव के घर तब से अब तक जमे हुए हैं. दो दिन से जाधव के घर के बाहर शिवसैनिक भी जमा होकर नारेबाजी कर रहे थे. आखिरकार जाधव की विधायक पत्नी यामिनी जाधव को बाहर आकर शिवसैनिकों को समझाना पड़ा. यामिनी ने शिवसैनिकों से कहा कि हम लोग सब ठीक हैं. आप गुस्से में कोई भी कदम न उठाएं. उन्होंने सभी को अपने घर जाने के लिए कहा. जाधव के घर आयकर विभाग की रेड लंबी खिंचती जा रही है. तीन दिन बाद चली छापेमारी में 2 करोड़ रुपये कैश और 10 बैंक लॉकर सील किए जाने की जानकारी मिली है. आईटी अधिकारी अभी भी वहीं डटे हुए हैं.
बता दें कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने जाधव पर बीएमसी ठेके में 100 करोड़ रुपये भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. जाधव शिवसेना के लिए बड़े फाइनेंसर में से एक बताए जाते हैं. इसलिए केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से जाधव को टार्गेट किया गया है. मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने भी आरोप लगाया था कि मनपा चुनावों के मद्देनजर केंद्र की सरकार शिवसेना नेताओं को निशाना बना रही है. जाधव की पत्नी यामिनी जाधव पर आरोप है कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी संपत्ति का गलत ब्यौरा दिया था. इसके अलावा 15 करोड़ रुपये मनी लांड्रिंग के जरिए यूएई भेजे गए थे.
जाधव के दोनों आवास के साथ मुंबई बीआईटी चाल में रहने वाले शिवसैनिक विजय लेपारे के घर पर भी छापा डाल कर दस्तावेज खंगाले गए. जाधव के वार्ड में काम करने वाले कुछ बीएमसी के ठेकेदारों के घरों और दफ्तरों पर भी छापे डाले गए. कमला लैंड मार्क इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. के अलावा मुलुंड, बोरीवली, गोरेगांव, विलेपार्ले, मलबार हिल, रे, रोड़ में भी छापेमारी की गई है.

Related Articles

Back to top button