Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य

कोविड टीकाकरण बढ़ाने ‘हर घर दस्तक’ देगी मनपा टीम

12 से 17 आयु वर्ग के बच्चों को प्राथमिकता

31 जुलाई तक चलेगी मुहिम
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कोरोना के चौथी लहर के मद्देनजर बीएमसी 12 से 14 और 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में टीकाकरण तेज करने के लिए 1 जून से हर घर दस्तक अभियान (Municipal team  ‘Har Ghar Dastak’ to increase Covid vaccination)  शुरु किया है. यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा. मनपा कर्मचारियों बच्चों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे.
 केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार मनपा 16 जनवरी 2021 से कोरोनारोधी टीका लगाने की शुरुआत की थी. अब तक 18 वर्ष से अधिक वर्ष के लोगों को टीके की पहली डोज 112 प्रतिशत और दूसरी डोज 101प्रतिशत लगा दी गई है.
 टीका लगाने के लिए मनपा कार्यक्षेत्र में बीएमसी, सरकारी अस्पतालों में 107 टीका केंद्र, प्राइवेट अस्पतालों में 125 कुल 232 टीकाकरण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं. बीएमसी ने वृद्धा आश्रम के अलावा ,60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगाने की तैयारी कर रही है.
12 से 17 वर्ष आयु के बच्चों को टीका लगवाने के प्रेरित किया जाएगा. टीका लगाने के लिए घर के नजदीक टीका केंद्र पर जाने के लिए मार्गदर्शन किया जा रहा है. बीएमसी स्कूलों में भी टीकाकरण सत्र आयोजित करने जा रही है.अभी स्कूल बंद हैं, बच्चे छुट्टी मना रहे हैं. स्कूल खुलते ही बच्चों के टिकाकरण की गति बढ़ाई जाएगी. बीएमसी ने अपील की है कि जिन नागरिकों का टीका नहीं लगा है वे भी टीका ले लें.

Related Articles

Back to top button