Breaking Newsमुंबई

मुलुंड में पाइप लाइन फटी, शहर और पूर्व उपनगर के इन इलाकों में तीन दिन 15 फीसदी पानी कटौती

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुलुंड आक्ट्राय नाके पास बीएमसी की 2,345 मिमी व्यास की मुख्य पाइप लाइन फटने के कारण मुंबईकरों को तीन दिन 15 प्रतिशत पानी कटौती का सामना करना पड़ेगा. (Pipeline bursted in Mulund, 15 percent water cut for three days in these areas of city and east suburb)

बीएमसी जल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पाइप लाइन की मरम्मत के कारण मुंबई शहर और पूर्व उपनगर के नागरिकों को सोमवार रात 10 बजे से 29 मार्च की रात 10 बजे तक 15 प्रतिशत पानी की कटौती का सामना करना पड़ेगा. बीएमसी के अनुसार पाइप लाइन मरम्मत में दो दिन का समय लग सकता है.

Water line Bursted in Mulund
Water line Bursted in Mulund

बीएमसी जलापूर्ति विभाग के अधिकारी ने बताया कि मुलुंड आक्ट्राय नाका के पास एमएसआरडीसी की तरफ से स्टॉर्म वाटर लाइन के लिए कलवर्ट बनाने का काम किया जा रहा था. उस दौरान पाइप लाइन फूट गई. पाइप लाइन फूटने से प्रेशर के कारण कई मीटर ऊपर तक फव्वारा उड़ रहा था. इस दौरान लाखों लीटर पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो गया. इसकी जानकारी मिलने पर जल विभाग ने तुरंत सप्लाई को बंद को तत्काल बंद किया. यह लाइन पिसे पांजरापुर संकुल से मुंबई में पानी आपूर्ति करने वाली मुख्य पाइप लाइन है. कई  किमी दूर से आने वाली इस लाइन में लाखों लीटर पानी भरा था. अधिकारी ने बताया लाइन में पानी का प्रेशर खत्म होने के बाद मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा.
   पूर्व उपनगर में यहां रहेगी कटौती 

बीएमसी के अनुसार पूर्वी उपनगर के मुलुंड पूर्व और पश्चिम, भांडुप, नाहुर, कांजुरमार्ग और विक्रोली पूर्व और पश्चिम, घाटकोपर पूर्व और पश्चिम, कुर्ला पूर्व, गोवंडी, मानखुर्द और चेंबूर का इलाकों में पानी कटौती रहेगी.

शहर विभाग के इन इलाकों में कम दबाव से पानी 

मुंबई शहर के संपूर्ण ए वार्ड , सैंडहर्स्ट रोड, भायखला, मझगांव, परेल, शिवड़ी, माटुंगा, वडाला और सायन के सभी इलाकों सोमवार रात 10 बजे से अगले 48 घंटे 15 प्रतिशत पानी की कटौती का लोगों को सामना करना पड़ेगा. बीएमसी इन इलाकों में रहने वाले लोगों पानी का संभल कर उपयोग करने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button