Breaking NewsExclusive Newsमुंबई

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी

जुल्मी यादव के खिलाफ आदिवासी महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी (Indecent remarks against newly elected President Draupadi Murmu) करने वाले जुल्मीराम यादव के खिलाफ आदिवासी महिलाओं ने आरे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. आदिवासी महिलाओं ने जुल्मी यादव पर तुरंत कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
आरे कॉलोनी गोरेगांव पूर्व की आदिवासी महिलाओं ने भारत की हाल ही में निर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की तुलना जानवर से की थी. महिलाओं ने कहा कि उन्होंने अपने निम्न स्तर के रवैए से इसे फेसबुक पोस्ट के जरिए बेहद विकृत तरीके से लिखा है.
 देश के सर्वोच्च पद पर आसीन एक आदिवासी महिला को सहन न कर पाने के कारण इस व्यक्ति ने जानबूझकर महामहिम राष्ट्रपति और आदिवासी समाज की तुलना जानवरों से की. महिलाओं ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति और पूरे आदिवासी समुदाय को नीचा दिखाने और जातिवादियों का हवाला देकर समुदाय को अपमानित करने का तरीका जानबूझकर और अत्यधिक अवमानना ​​​​के साथ किया गया है. इस संबंध में सूचना मिलने के बाद स्थानीय पूर्व पार्षद प्रीति साटम तत्काल आरे पुलिस स्टेशन पहुंची और मामला दर्ज कराने की मांग की.
https://youtu.be/feQB6sLnCFs
आदिवासी महिला एवं नगरसेवक प्रीति साटम ने मांग की है कि जुल्मी यादव के खिलाफ पूरे देश का अपमान करने और आदिवासी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
चेतावनी दी गई कि अगर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो आरे क्षेत्र के सभी जिलों के आदिवासी भाई और नागरिक सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
“जुल्मीराम यादव ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि हम यह उम्मीद करें कि द्रोपदी मुर्मू जी अपनी काया के साथ-साथ अपनी स्वतंत्र आत्मा के साथ भी राष्ट्रपति पद पर विराजमान होंगी. भैंस की पडिया जब मर जाती है तो किसान उसके चमड़ी को निकाल कर उसमें भूसा भर कर नकली पडिया बना देता है . भैंस इस भुलावे में अपना बच्चा समझ कर अपना सारा दूध किसान को सौंप देती है. ऐसा आदिवासी समाज के साथ ना हो ऐसा सपना तो देखा जा सकता है.”
जुल्मी यादव के इस भड़काऊ पोस्ट से आदिवासी समाज आक्रोशित है. महामहिम राष्ट्रपति को उनके रंग और और उनकी जानवर से रंग और जातिभेद की मानसिकता से किया गया है. भाजपा नगरसेविका ने मांग किया कि जुल्मी यादव को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button