मस्जिदों, मदरसों मुस्लिम प्रतिष्ठानों पर फहराया जाएगा तिरंगा
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुफ्ती मंजूर जियाई को सौंपा राष्ट्रीय ध्वज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Amrit Mahotsav मुंबई. भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र सचिव हैदर आजम (Haidar Azam)और मौलवी मुफ्ती मंजूर जियाई (Cleric Mufti Manzur Ziyaee) अल्पसंख्यक समुदाय के बीच एक लाख तिरंगा ध्वज नि:शुल्क बांटने का निश्चय किया है. यह झंडे राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय के मदरसों, मस्जिदों एवं अल्पसंख्यकों के स्वामित्व वाले स्कूलों, कॉलेजों में फहराया जाएगा.
हैदर आजम हाल ही में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर कहा कि एक लाख मुफ्त राष्ट्रीय ध्वज का वितरण अल्पसंख्यक समाज देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए बांटे जाएंगे. आजम ने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि कम से कम एक ध्वज सभी को मिल सके. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री के हाथों मौलवी मुफ्ती मंजूर जियाई को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा.
मुफ्ती मंजूर जियाई को मानने वालों की समाज में एक तादात है. उनके 10 लाख फालोवर्स हैं. उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के छोटे -बड़े सभी लोगों से अपील की है कि आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय पर्व है. सभी इसमें शामिल होकर अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहरा कर अपनी भागीदारी निभाएं. उन्होंने कहा हम समाज के प्रबुद्ध लोगों से संपर्क स्थापित कर उनसे यह अपील कर रहे हैं. हम इसे मिशन की तरफ लेकर सफल बनाने पर काम कर रहे हैं.