मुंबई में जोरदार बारिश मध्य, हार्बर लाइन की सेवाएं ठप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई एवं आसपास के जिलों में आधी रात से हो रही जोरदार बारिश के कारण इस सीजन में पहली बार मध्य और हार्बर लाइन की लोकल सेवाओं के साथ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन ठप हो गया. (Heavy rains lash Mumbai, Harbour line services disrupted)
मध्य रेलवे के टिटवाला से कसारा मार्ग पर अटगांव स्टेशन के पास रेलवे पटरी पर मिट्टी जमा होने से लोकल के साथ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को दोनों दिशा का यातायात रोकना पड़ा है. इसी तरह हार्बर लाइन के वाशी रेलवे स्टेशन के पास मुंबई की दिशा की तरफ जाने वाले मार्ग पर पेड़ गिर गया. इससे ओवरहेड वायर टूट गया. इससे सुबह के वक्त लोकल ट्रेन जहां तहां खड़ी हो गई. भारी बारिश के बीच पेड़ को काटकर हटाया गया तब जाकर लोकल शुरू की गई.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कसारा से कल्याण के बीच आवागमन अब भी बाधित है. पटरी जमा मिट्टी और पत्थर को हटाया जा रहा है. कल्याण से सीएसएमटी के बीच ट्रेनों को चलाया जा रहा है. रविवार को विशेष कार्य के लिए मेगा ब्लॉक निर्धारित किया गया था, बारिश के कारण वह कार्य करने में दिक्कत हो रही है.

मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे रायगड, पालकर जिले में बरिश पर अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम से लेकर भारी वर्षा हो सकती है. अगले चार पांच दिनों तक भारी वर्षा का अनुमान है.




