Breaking Newsदिल्लीराजनीति

नये संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होंगी 19 पार्टियां, 20 ने किया शामिल होने से इनकार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

New Parliament Building Inauguration दिल्ली. रविवार को होने जा रहे नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर राजनीतिक दलों के बीच एक विवाद छिड़ गया है, कि कौन इस आयोजन के खिलाफ है और इसका बहिष्कार करेगा. वहीं दूसरी तरफ लोकतंत्र के प्रतीक नये संसद भवन के आयोजन में  कौनसी पार्टियां इसके पक्ष में है जो इसमें शामिल होने की पक्षधर हैं. (19 parties will participate in the inauguration of the new parliament building, 20 refused to participate)

कांग्रेस, दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सहित 20 विपक्षी दलों ने बुधवार को एक संयुक्त बयान जारी कर इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने की घोषणा की है. इन पार्टियों ने नए संसद भवन के उद्घाटन को एक अभद्रता बताया है. संसद भवन के उद्घाटन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों उद्घाटन को लोकतंत्र का “गंभीर अपमान” और  सीधा हमला  बताया है.

दूसरी ओर, कई पार्टियां हैं जिन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने के अपने निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि यह “लोकतंत्र की सच्ची भावना” के साथ “महत्वपूर्ण क्षण” होगा. यहां उन पार्टियों की पूरी सूची दी गई है जो उद्घाटन में शामिल होंगी. बीजू जनता दल (बीजद) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बीजू जनता दल ने एक बयान में कहा, “इस तरह के मुद्दों पर बाद में बहस की जा सकती है. इसलिए बीजद इस महत्वपूर्ण अवसर पर शामिल होगी.

भारतीय राज्य संसद भारत के 1.4 अरब लोगों का प्रतिनिधित्व करती है. दोनों संस्थान भारतीय लोकतंत्र के प्रतीक हैं और भारत के संविधान से अपना अधिकार प्राप्त करते हैं. उनका अधिकार और कद हमेशा संरक्षित होना चाहिए.

भारतीय जनता पार्टी (BJP)

युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (USRCP)

तेलुगु देशम पार्टी (TDP)
शिवसेना (SHIVSENA)
अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम
(AIADMK)
नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP)
नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी
(NDPP)
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM)
मिजो नेशनल फ्रंट (MNF)
जननायक जनता पार्टी (JJP)
ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU)
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP)
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI)
अपना दल (APNA DAL S)
भारत मक्कल कल्वी मुनेत्र कडगम (LMKMK)
तमिल मनीला कांग्रेस (TMC)
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP Ram Vilas)
बहुजन समाज पार्टी (BSP)

डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव आजाद पार्टी (DPAP)

Related Articles

Back to top button