अंबानी ने बताया आपके गांवों में कब मिलेगा 5G नेटवर्क
इंडिया मोबाइल कांग्रेस अब एशिया मोबाइल कांग्रेस बन गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में 5जी सेवा की शुरुआत की. (Ambani told when will you get 5G network in your villages) अब यह सेवा कमर्शियल आधार पर शुरू की गई है. शुरुआत में 13 शहरों के लोगों को इसका फायदा होगा.धीरे-धीरे यह सेवा सभी शहरों में उपलब्ध हो सकती है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (IRL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भारत में 5जी इंटरनेट के लॉन्च के मौके पर इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित किया.
इस बीच उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा, ‘भारतीय दूरसंचार उद्योग के रूप में हमने जो किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस अब एशियन मोबाइल कांग्रेस, ग्लोबल मोबाइल कांग्रेस बन जानी चाहिए.इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दिसंबर 2023 तक 5जी इंटरनेट हर शहर, गांव और गांव में पहुंच जाएगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि इससे स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत लाभ होगा.
गांवों तक पहुंचने में लगेंगे एक साल
आईएमसी का यह छठा संस्करण है इसका विषय है ‘‘नया डिजीटल संसार‘ 5जी दूरसंचार नेटवर्क से मोबाइल डाटा का प्रवाह कई गुना तेज होगा और लोगों को विश्वस्तरीय विश्वसनीय संचार सुविधाएं मिलेगी. 5जी प्रौद्योगिकी से ऊर्जा दक्षता और स्पेक्ट्रम तथा नेटवर्क का उपयोग बेहतर होगा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि हमने जो दिखाया है उस पर बहुत गर्व है. सीओएआई (सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) और डीओटी (दूरसंचार विभाग) के लिए, मैं कह सकता हूं कि हम नेतृत्व लेने के लिए तैयार हैं और भारतीय मोबाइल कांग्रेस को अब एशियन मोबाइल कांग्रेस और ग्लोबल मोबाइल कांग्रेस बनना चाहिए. इसके साथ ही अरबपति मुकेश अंबानी ने कहा कि गांवों तक 5G नेटवर्क पहुंचाने के रिलायंस की तरफ से पूरी कोशिश की जाएगी. अगले साल के अंत तक देश के सभी हिस्सों में 5G नेटवर्क पहुंचा दिया जाएगा.




