
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में दो दिवसीय दौरे पर आए पंजाब सीएम भगवंत मान ( Bhagwanta maan) ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) महाराष्ट्र के सभी चुनाव में हिस्सा लेगी. उद्योगपतियों को रिझाने आए मान ने कहा कि वे पंजाब में फिल्म सिटी बनाएंगे जिससे प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिले. (Aam Aadmi Party will contest all elections in Maharashtra)
मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी स्कूल, बिजली, पानी, अस्पताल, इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार जैसे मुद्दों पर जनता के लिए काम करती है, हम नफरत की राजनीति नही करते.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दोनों राज्यों पंजाब और महाराष्ट्र के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए मुंबई में उद्यमियों से मुलाकात करेंगे.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के सभी अच्छे स्कूल बने है, हर जगह मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए गए हैं. उसकी पूरे भारत में चर्चा है. पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है और हम भी सभी स्कूलों को बेहतर बनाने जा रहे हैं.आगामी 27 जनवरी को हम 500 मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन करने जा रहे हैं.
भगवंत मान ने आगे कहा कि, पहले जो उद्यमी पंजाब में निवेश करने आते थे उनसे निवेश में हिस्सा मांगा जाता था. इसका लाभ एक या दो परिवारों को ही मिलता था. लेकिन अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आ गई है. जनता की सरकार आई है. तो अब अगर पंजाब में उद्योग आते हैं तो इससे पंजाब के 3 करोड़ लोगों को फायदा होगा. किसी को भी उस में हिस्सा नही दिया जाएगा.उद्यमियों के लिए सिंगल विंडो सरकार उपलब्ध कराया जाएगा.. अनुमति के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी. मुंबई में ज्यादातर उद्यमी पंजाबी हैं. यह उनके लिए अपनी मातृभूमि के लिए कुछ करने का सही मौका है. इसके लिए मैं उनसे मिलने आया हूं.