14 जनवरी को मिठ चौकी ब्रिज और 26 जनवरी को कोस्टल रोड जनता को होगा समर्पित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मालाड मार्वे स्थित मिठ चौकी ब्रिज 14 जनवरी और दक्षिण से उत्तर दिशा की तरफ जाने वाला कोस्टल रोड 26 जनवरी को आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा. दोनों ब्रिज पहले एक तरफ यातायात के लिए खोले गए हैं. दूसरी तरफ के हिस्से का काम आखिरी चरण में हैं जिसे फाइनल टच दिया जा रहा है.
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि कोस्टल रोड को बांद्रा वर्ली सीलिंक से जोड़ने वाला आखिरी स्पैन पिछले महीने सफलतापूर्वक स्थापित किया गया था. बो आर्च गर्डर लांच होने के बाद उस पर रोड बनाने का काम किया ज रहा है. 26 जनवरी को लिंक से मरीन ड्राइव से बांद्रा की तरफ वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा. अभी ब्रांद्रा की तरफ से आने वाले वाहन चालक कम समय में मरीन ड्राइव तक यात्रा कर रहे हैं. दूसरा हिस्सा खुलने के बाद मरीन ड्राइव से बांद्रा की तरफ का सफर भी आसान हो जाएगा. कोस्टल रोड पर आने जाने वालों से कोई टोल नहीं चुकाना पड़ता है.