Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी

नासिक से युवक गिरफ्तार

मराठी अभिनेत्री के खिलाफ भी केस दर्ज 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. शरद पवार (Offensive remarks against Sharad Pawar) के खिलाफ आपत्ति जनक ट्वीट करने वाले युवक को नासिक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने ट्वीट किया था कि ‘समय आ गया है बारामती के “गांधी” के लिए, बारामती का “नाथूराम गोडसे” तैयार करने का, इस ट्वीट के वायरल होने के बाद गृहनिर्माण मंत्री ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसके बाद आज सुबह युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. इसी तरह मराठी अभिनेत्री केतकी चितले (Ketki chitle) के आपत्तिजनक टिप्पणी पर केस दर्ज किया गया है.

मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. हालांकि इस बार अपने बयान की वजह से केतकी मुश्किल में फंस गई हैं. केतकी ने राकां अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ फेसबुक एकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला है. उनके खिलाफ कलवा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.

केतकी चितले ने अपने फेसबुक पर एडवोकेट नितिन भावे नाम के शख्स की लिखी एक पोस्ट शेयर की है. कहा जा रहा है कि यह पोस्ट जवाहर राठौर की कविता के सिलसिले में शरद पवार द्वारा दिए गए बयान के बारे में है. उसके खिलाफ कलवा थाने में मामला दर्ज किया गया है.

इससे पहले भी केतकी छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में विवादित पोस्ट डाला था. उस समय भी उन्हें ट्रोल किया गया था. अब शरद पवार के खिलाफ इस फेसबुक पोस्ट के बाद उनके खिलाफ कलवा थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button