क्लस्टर डेवलपमेंट के लिए प्रीमियम और विकास अधिभार की छूट एक साल बढ़ी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में क्लस्टर पुनर्विकास को बढ़ावा देने के लिए आज हुई कैबिनेट की बैठक में प्रीमियम के साथ-साथ विकास अधिभार में 50 प्रतिशत रियायत का निर्णय लिया गया. (Waiver of premium and development surcharge for cluster development extended by one year)
पूर्व के निर्देश दिनांक 20 अगस्त 2019 की तर्ज पर नियमन 33(9) के तहत समूह पुनर्विकास में विकास अधिभार एवं फंजिबल मैट एरिया इंडेक्स के प्रीमियम में 50 प्रतिशत की छूट अगले 1 वर्ष तक दी जायेगी.
इस निर्णय के अनुसार, मुंबई महानगरपालिका को मुफ्त स्थान , सीढ़ियों और परिवहन के लिए प्राप्त प्रीमियम में 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लेने के लिए सूचित किया गया है. राज्य सरकार मुंबई की घनी आबादी वाले इलाकों, जर्जर एवं पुरानी इमारतों का क्लस्टर डेवलपमेंट करने के लिए कोरोना के समय से बिल्डरों को छूट दे रही है. अब इसे एक साल के और बढ़ा दिया गया है. इससे नये डेवलपर समूह विकास के लिए आगे आएंगे.