Breaking Newsइंफ्रास्ट्रक्चरक्राइममुंबई

शिवसेना यूबीटी को बड़ा झटका, विभाग प्रमुख एवं पूर्व नगरसेवक मंगेश सातमकर पर बलात्कार करने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर दर्ज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका चुनाव से पूर्व शिवसेना  उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी (ShivSena UBT) को बड़ा झटका लगा है. ठाकरे समूह के विभाग प्रमुख और पूर्व नगरसेवक मंगेश सातमकर के खिलाफ अंटॉपहिल पुलिस स्टेशन में एक महिला के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है.(Big blow to Shiv Sena UBT, department head and former corporator Mangesh Satamkar accused of rape, police registered FIR)

महिला ने आरोप लगाया गया है कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया.  एफआईआर में आईपीसी की धारा 376 (2) (एन), 312, 420, 504, 506 (2) के लगाई गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इसी बीच एक 29 वर्षीय महिला ने प्रताड़ना का मामला दर्ज करा दिया, जिससे राजनीतिक गलियारों में सनसनी मच गई है.

क्या है पीड़िता का आरोप?
पुलिस के मुताबिक, मंगेश सातमकर ने उसके घर पर बिना किसी की गैर-मौजूदगी में पीड़िता के साथ बलात्कार किया.  पीड़िता को शादी का झांसा भी दिया। पिछले साल मंगेश सातमकर पीड़िता को लेकर लोनावला गए थे.पीड़ित महिला का आरोप है कि लोनावला में भी उसके साथ बलात्कार किए.
महिला का आरोप है कि बार बार रेप के कारण वह गर्भवती हो गई. सातमकर ने उसे अबॉर्शन पिल्स लेने की सलाह दी और मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रोज एबॉर्शन पिल्स के सेवन से पीड़िता के शरीर में सूजन आ गई थी. पीड़िता ने सामाजिक संस्था से मदद मांगी. उसके बाद पीड़िता ने अंटॉपहिल पुलिस स्टेशन में पूर्व पार्षद मंगेश सातमकर के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

पिछले एक वर्ष में महाराष्ट्र के की बड़े नेताओं पर बलात्कार के आरोप लगे हैं. पूर्व मंत्री गणेश नाइक, पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे, सा़सद राहुल शेवाले के बाद अब मंगेश सातमकर पर बलात्कार करने टा आरोप लगा है.

Related Articles

Back to top button