Breaking Newsमुंबई

मुंबई के समुद्री किनारे होंगे चकाचक, वर्ली कोलीवाड़ा के 3.5 किमी किनारों की भी सफाई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बीएमसी मुंबई के समुद्री किनारों की सफाई कर उन्हें चकाचक बनाने जा रही है. समुद्री किनारों की सफाई के लिए बीएमसी के ठोस कचरा विभाग ने ई-टेंडर जारी किया है. वर्ली कोलीवाड़ा से लगते 3.5 किमी किनारों की विशेष रूप से सफाई की जाएगी. (Mumbai’s beaches will be clean, 3.5 km shores of Worli Koliwada will also be cleaned)

मुंबई शहर के तीन तरफ 483 वर्गामीटर समुद्री किनारा लगा हुआ है. गिरगांव, दादर चौपाटी, जुहू, मार्वे बीच पर हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए पूरे परिसर की सफाई जरूरी है. मुंबई के बीच के अलावा वर्ली कोलीवाड़ा से सटे समुद्री किनारों की भी सफाई की जाएगी. पालक मंत्री दीपक केसरकर वर्ली कोलीवाड़ा को पर्यटन स्थल बनाने पर जोर दे रहे हैं. वर्ली कोलीवाड़ा में 3.5 किमी लंबे और 300 मीटर चौड़ा किनारा है.

किनारों की सफाई के लिए इलेक्ट्रिक बैटरी से संचालित वाहनों का उपयोग किया जाएगा. इस पर  1,14,29,610 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा. इसके अलावा मुंबई के बीचों की सफाई पर मनपा 1,60,06,255 करोड़ रुपए खर्च करेगी. बीचों की सफाई के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को हमेशा के लिए लगाया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button