Breaking Newsदिल्लीदेश

नोटबंदी पर मोदी सरकार पास/सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

नोटबंदी के खिलाफ दायर सभी 58 याचिकाएं खारिज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Suprime Court) ने नोटबंदी के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर मोदी सरकार को बड़ी राहत दी है. (Modi government pass on demonetisation) सत्ता में आने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2016 में नोटबंदी का ऐलान किया था. नोटबंदी के खिलाफ दायर सभी 58 याचिकाओं को खारिज कर दिया है.
इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई थीं. सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए फैसले को सही करा दिया है. यह मोदी सरकार के लिए बड़ी जीत है, जबकि विपक्ष को करार झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली 5 जजों की पीठ ने यह फैसला सुनाया. पांच में चार जजों ने फैसले को सही करार दिया.
नोटबंदी मामले में 7 सितंबर को पिछली सुनवाई हुई थी, जिसमें केंद्र सरकार, रिजर्व बैंक (RBI) और याचिकाकर्ताओं की दलीलों को विस्तार से सुनने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था. नोटबंदी के अपने फैसले में सरकार ने 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए अचानक नोटबंदी की घोषणा कर दी थी.  इसके बाद पुराने नोट जमा करने के लिए पूरा देश लाइन में लग गया. आरोप है कि इस दौरान कई लोगों की मौत भी हुई. नोटबंदी के खिलाफ कुल 58 याचिकाएं दायर की गई थीं.
सुप्रीम कोर्ट ने हालांकि इस पर कोई टिप्पणी नहीं कि नोटबंदी का उद्देश्य कितना हासिल हुआ.  कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं.  राहुल गांधी ने तो इसे आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला बताया दिया था.

Related Articles

Back to top button