Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईव्यापार

जादुई कंपनी चामुंडा बुलियन पर जीएसटी का छापा

दो साल में 23 करोड से 1764 करोड़ पर पहुंचा करोबार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र जीएसटी ने एक ऐसी जादुई कंपनी पर छापा मारा है जिसका दो साल में पूरा कारोबार जादुई रफ्तार से बढ़ रहा था. जीएसटी की व्यापक और विशेष उपकरणों द्वारा खातों का विश्लेषण करते समय विभाग ने पाया कि मेसर्स चामुंडा बुलियन का सकल कारोबार 22.83  करोड (2019-20) से बढ़कर (2020-21) में 652 करोड़ हो गया है. इसी तरह की प्रवृत्ति अगले वित्तीय वर्ष में देखी गई जिसमें सकल कारोबार 1764 करोड़ तक पहुंच गया. इसके बाद चामुंडा बुलियन के विभिन्न व्यावसायिक परिसरों की जांच की गई. अधिकारियों ने 16अप्रैल को झवेरी बाजार के प्रतिष्ठान की जांच की.
    अधिकारी के अनुसार ऐसे ही एक अज्ञात परिसर में तलाशी के दौरान रु. 9.78 करोड़ रुपये और 19 किलोग्राम (13 लाख रुपये) वजन की चांदी की ईंटें 35 वर्ग फुट के परिसर की दीवारों और फर्श के अंदर छिपी हुई मिलीं. परिसर के मालिक के साथ-साथ परिवार के सदस्यों ने नकदी के बारे में किसी भी जानकारी से इनकार किया. राज्य जीएसटी विभाग द्वारा जगह को सील कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई.  20 अप्रैल को आयकर विभाग कंपनी के परिसर में पहुंचे और नकदी की गिनती शुरू की जो अगले सुबह तक 6 घंटे तक चली. कंपनी के मालिक ने राज्य जीएसटी विभाग की गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत के लिए माननीय सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. अब आयकर विभाग अस्पष्टीकृत नकदी और कीमती सामान के स्रोत की जांच करेगा.
    जांच का यह ऑपरेशन राहुल द्विवेदी (आईएएस) के संयुक्त आयुक्त राज्य कर, और उप आयुक्त  विनोद देसाई की देखरेख में किया जा रहा है. इस वित्तीय वर्ष में विभाग ने अब तक पांच बड़ी गिरफ्तारियां कर चुका है, जिससे डिफॉल्टरों और कर चोरी करने वालों को कड़ा संकेत मिलता है कि जीएसटी विभाग दोषियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

Related Articles

Back to top button