Breaking Newsमुंबई

धारावी में लगेगा सबसे बड़ा जॉब मेला, एलआईसी टाटा एआईए और आईसीआईसीआई जैसी कंपनियां होंगी शामिल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.  इंश्योरेंस की दुनिया का बडा नाम एलआईसी, टाटा एआईए  इंश्योरेंस,आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और फुड डिलिवरी में बड़े नाम जोमैटो, ब्लिंकिट और गीगा इकोनॉमी कॉरपोरेट धारावी में धारावीकरों को हजारों नोकरियों का ऑफर देने जा रहा है. धारावी में अब तक का पहला सबसे ज्यादा नोकरियों का ऑफर देने वाला यह जॉब मेला का आयोजन किया जाएगा. (Biggest job fair will be held in Dharavi, Companies like LIC, Tata AIA and ICICI, Zomato will participate)
एक दिवसीय मेले का आयोजन धारावी पुनर्विकास परियोजना प्राइवेट लिमिटेड (डीआरपीपीएल) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है, जो महाराष्ट्र सरकार और अदाणी ग्रुप और रोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण इकाई सैपियो एनालिटिक्स का संयुक्त उद्यम है.
धारावी के लोग जो जॉब से वंचित थे, उन्हें जॉब मिलने से उनके आर्थिक विकास को बढावा मिलेगा. धारावीकरों के लिए एक ही जगह पर कई कॉरपोरेट कंपनियों में जॉब उपलब्ध हो सकेगा. डीआरपीपीएल प्रवक्ता ने कहा है की लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए उन्हें शिक्षा, नौकरियां और सामाजिक विकास के कई अवसर दिए जा रहे हैं.
धारावी के युवाओं को अवसर मिल रहा है की वह अलग-अलग तरह के कैरियर में अपने हुनर को आजमा कर देखें. यह जॉब फेअर कई युवाओं की जिंदगी बदल देगा जो अपनी व्यावसायिक जीवन में नए पायदान चढ़ना चाहते हैं. धारावी जॉब फेअर 11 अगस्त 2024 को सुबह 9.30 बजे से श्री गणेश विद्या मंदिर हाईस्कूल, धारावी में आयोजित किया गया है .
इस जॉब फेअर में अलग-अलग तरह की ३० से अधिक कॉरपोरेट कंपनियां, जिसमें फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल, रिटेल, फूड डिलिवरी जैसी नौकरियां देने जा रही हैं. यह एक ऐसा पायदान है जो धारावी के बेरोजगार और पार्ट टाईम काम करने वाले युवाओं को कई तरह नौकरियां प्रदान की जा सकती हैं.
धारावी लगभग दस लाख लोगों का घर है और इसकी एक संपन्न अनौपचारिक अर्थव्यवस्था है जो कई छोटे उद्योगों और उद्यमों के बीच एक एकीकृत की भूमिका निभाती है. जहां हजारों लोग दैनिक वेतन पर कार्यरत हैं. लेकिन धारावी में कौशल दक्षता में सीमित अवसर देखे गए हैं. कौशल उन्नयन के अवसरों की कमी के कारण बड़ी संख्या में निवासी सीमित आय के साथ समान कार्य करना जारी रखते हैं.
धारावी रिडेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड एक विशेष हेतु इकाई है, जो महाराष्ट्र सरकार और अदाणी ग्रुप साथ मिलकर कर रहे है. डीआरपीपीएल का यह प्रयास है की धारावी के लोगों का आधुनिक घरों के साथ उनकी उद्यमशीलता को संजोकर उनके जीवन में बदलाव लाए. मानवता को केंद्र मानकर किया जा रहा पुनर्विकास और सामूहिक जीवन की खुशबू को कायम रखते हुए साधन सामग्री जैसे की यातायात, इलेक्ट्रिसिटी, पानी, इंटरनेट की उपलब्धता की अत्याधुनिक कला को मिलाकर मील का पत्थर साबित होगा.

Related Articles

Back to top button