Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

शिवसेना शिंदे गुट ने भी 45 सीटों पर घोषित किए कंडीडेट, कोपरी पांच पाखरी से लड़ेंगे मुख्यमंत्री शिंदे

सभी निवर्तमान विधायकों को मिला टिकट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. शिवसेना शिंदे गुट (Shivsena Shinde Faction) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज 45 कंडीडेट की घोषणा की. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे के कोपरी पांचपाखारी से चुनाव मैदान में उतरे हैं. मनीषा वायकर को जोगेश्वरी पूर्व से टिकट दिया गया है. यामिनी यशवंत जाधव को भायखला विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. वहीं उदय सामंत रत्नागिरी, सदा सरवणकर को माहिम, दिलीप लांडे को चांदिवली, मंगेशकर कुडालकर को कुर्ला और प्रकाश सुर्वे को मागाठाणे से चुनावी मैदान में उतारा गया है. (Shivsena Shinde faction also announced candidates for 45 seats, CM Shinde will contest from Kopri Panch Pakhri)

शिवसेना शिंदे गुट ने घोषित की 45 उम्मीदवारों की सूची
Shivsena Condidate list for Legislative Assembly Election 2024

ओवला मालीवाड़ा से प्रताप सरनाइक, सिल्लोर से अब्दुल सत्तार, पैठण से संदिपन भुमरे, मालेगांव से दादा भुसे, सावंतवाडी से दीपक केसरकर, सांगोला से शहाजी पाटिल, अलीबाग से महेंद्र दलवी, महाड से भरत गोगावले को टिकट मिला है. पहली सूची में मुंबई के 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं.

 

 

Related Articles

Back to top button