Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
मुंबई में बड़ा हादसा, दो मेल गाड़ियों के बीच टक्कर
तीन डिब्बे पटरी से उतरे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में गुरुवार रात 9.45 बजे के करीब दादर माटुंगा स्टेशन के बीच दो मेल गाड़ियों के आपस में टकराने की वजह से हड़कंप मच गया. ट्रेनों के बीच टक्कर होने की खबर से हरकत में आये प्रशासन ने एंबुलेंस के लिए बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए. प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 11005 पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. वहां से गुजरने वाली दूसरी ट्रेन डिरेल हुए डिब्बों से रगड़ते हुए आगे बढ़ गई. दो ट्रेनों के टकराने से फास्ट लोकल पर चलने वाली सभी ट्रेनें जहां तहां ठप हो गई.
अभी इस दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि मुंबई पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस सहित दूसरे बचाव दल को घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.
विस्तृत खबर जल्द…..




