Breaking Newsमुंबईसोशल

वर्सोवा में महिलाओं के लिये ‘तू दुर्गा बन’ अभियान, भाजपा नेता संजय पांडेय की मौजूदगी में दिया गया प्रशिक्षण

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र अध्यक्ष संजय पांडेय ने महिलाओं को अपनी आत्मरक्षा के लिए वर्सोवा विधानसभा में ‘तू दुर्गा बन’ नामक आत्मरक्षा प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत की. संजय पांडेय द्वारा विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर हल्दी कुमकुम के कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में इस मुहिम में पंजीकरण कराने का आह्वान किया. (Tu Durga Ban’ campaign for women in Versova, training given in the presence of BJP leader Sanjay Pandey)

इस मौके पर उन्होंने कहा कि नारी राष्ट्र निर्माण की आधारशिला और संस्कार रोपण की नींव है. कभी माँ काली के रुप में, कभी मां साहेब जिजाऊ के रूप में तो कभी रानी लक्ष्मीबाई के रुप में समय आने पर इस शक्ति ने हाथ में तलवार लेकर सनातन संस्कृति की रक्षा में अग्रणी रही हैं. बच्चे देश का भविष्य होते हैं जिनकी प्रथम गुरु माता होती है.

जुझारू नेता और समाजसेवी संजय पांडेय ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा ‘लाडली बहन योजना’ के माध्यम से तो हमारी माताएं और बहनें आर्थिक रूप से सक्षम हो रहीं हैं. लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरे वर्सोवा विधानसभा की हर बहन- बेटी स्वयं अपना रक्षण करने के लिये सक्षम बने, जिसके लिये ‘तू दुर्गा बन’ नामक अभियान की शुरुआत की जा रही है. ‘ तू दुर्गा बन ‘ एक ऐसा सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा जो हर आयु वर्ग की स्त्री हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण देगा जिसके माध्यम से महिला सजग ,सबल और आत्मविश्वास से परिपूर्ण हो सकेगी. पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम के वर्ग, विधानसभा के हर विभाग में होंगे जिसका पूरा नियोजन एवं निरीक्षण मैं स्वयं करुंगा. उन्होंने कहा कि हमें हर घर में एक दुर्गा का निर्माण करना होगा. महाराष्ट्र का इतिहास बताता है कि महाराष्ट्र की इसी भूमि पर जीजामाता ने छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में एक ऐसे धर्मनिष्ठ,सजग,सबल, स्त्री,गौ रक्षक वीर के चरित्र का निर्माण किया था, जिन्होंने देव धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना समूचा जीवन अर्पण किया और हिंदू स्वराज्य के स्वप्न को साकार कर दिखाया.
कार्यक्रम में कई सौ महिलाओं ने उपस्थित रहकर ‘तू दुर्गा बन’ मुहिम का समर्थन किया. संजय पांडेय जी की महिला सशक्तिकरण की इस मुहिम में बढ़ चढ़कर भाग लेने और दुर्गा बनकर सभी अत्याचारियों का अंत करने की घोषणा महिलाओं ने की.

 

Related Articles

Back to top button