पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन , बड़े अर्थशास्त्री रहे सिंह रात 9.30 बजे ली आखिरी सांस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का आज रात 9.30 बजे निधन हो गया. 92 वर्ष की आयु में दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. देश बड़े अर्थशास्त्री रहे डॉ मनमोहन सिंह लगातार दो बार यानी 10 वर्ष देश के प्रधानमंत्री रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. (Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh passed away, Singh, a leading economist of the country, breathed his last at 9.30 pm)
प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने आर्थिक सुधार के लिए जो कदम उठाए थे. उन्होंने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के दरवाजे खोल दिए जिससे देश की अर्थव्यवस्था को पंख लग गए.
आरबीआई के गवर्नर भी रहे डॉ सिंह, नरसिंहा राव के कार्यकाल में वे वित्त मंत्री भी रहे. डॉ सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार कानून लागू किए गए.उद्योगों को परमिट राज से उन्होंने मुक्ति दिलाई थी. रोजगार गारंटी योजना भी सिंह की देन है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि हमने अपना मार्गदर्शक खो दिया.
प्राप्त खबरों के अनुसार थोड़ी देर में उनका पार्थिव शरीर एम्स से उनके घर ले जाया जाएगा. एम्स नेताओं का तांता लगा हुआ है.
देश भर में सात दिन का राष्ट्रीय शोक
डॉ सिंह के निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. इस दौरान देश का ध्वज आधा झुका रहेगा. केंद्र सरकार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक में उनके अंतिम संस्कार को लेकर घोषणा की जाएगी.