महाराष्ट्र में ईवीएम का विरोध विपक्षी विधायकों ने आज नहीं ली शपथ तो खतरे में पड़ जाएगी सदस्यता

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा कर आज विपक्षी पार्टियों के निर्वाचित विधायकों ने शपथ नहीं ली. आज भी यह विधायक शपथ नहीं लेते हैं तो उनकी सदस्यता खतरे में पड़ जाएगी. (Opposition MLAs protesting against EVM in Maharashtra, if they do not take oath today then their membership will be in danger)
शनिवार से महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र हुआ. विधानसभा में पहुंचने के बावजूद शिवसेना यूबीटी, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गुट के नव निर्वाचित विधायकों ने ईवीएम घोटाले का आरोप लगाते हुए शपथ लेने से इनकार कर दिया. यदि वे रविवार को शपथ नहीं लेते हैं तो सोमवार को सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पायेंगे. इससे उनकी सदस्यता ही खतरे में पड़ जाएगी.
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि रविवार शाम तक विपक्ष के विधायकों को शपथ लेनी ही पड़ेगी. यदि वे शपथग्रहण नहीं करते हैं तो वे सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकते. उन्होंने कहा कि विपक्ष हार के बाद अब रोने का दांव चल रहा है. वे जनता की सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं. महाविकास आघाड़ी के विधायक सदन में बैठे थे अचानक उठ कर जाने लगे. हमने उनसे पूछा कि क्या हुआ, कहां जा रहे हो वे बोले आता हूं लेकिन वापस नहीं लौटे.
जानकारों का कहना है कि यदि रविवार को विपक्षी विधायक शपथ नहीं लेंगे तो उनकी सदस्यता रद्द हो जाएगी. वहां फिर से चुनाव कराने पड़ेंगे. इससे उनका ही नुकसान होगा. सदस्यता रद्द होने से वे विधायक निधि से सहित अन्य सुविधाओं से वंचित हो जाएंगे. अपने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करेंगे तो जनता नाराज होगी जो नुकसान का कारण बन सकता है.
रविवार को लेंगे शपथ: आदित्य ठाकरे
शिवसेना उबाठा के वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनको जनता द्वारा दिया गया बहुमत है या ईवीएम और चुनाव आयोग द्वारा दिया गया है. हमने जनता की भावनाओं का आदर करते हुए आज शपथ नहीं लिया लेकिन रविवार को शपथ लेंगे.
वहीं समाजवादी के विधायक अबू आसिम आजमी ने उर्दू में शपथ ली जबकि भाजपा विधायक राम कदम, प्रशांत ठाकुर, सीमा हिरे ने संस्कृत में शपथ लिया. सपा भिवंडी पूर्व से विधायक रईस शेख भी शपथ ग्रहण किया.
ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार ईवीएम में गड़बड़ी से चुनाव जीतने का आरोप लगा रहे हैं. जबकि उनकी पार्टी के विधायक रईस शेख ने कहा कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराया है. चुनाव के दौरान ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं थी. उन्होंने कहा कि यदि ईवीएम में गड़बड़ी होती मैं कैसे चुनाव जीतता. रईस शेख 52,000 से अधिक मतों से चुनाव जीते हैं. उन्होंने कहा कि उनके काम के कारण जनता ने दोबारा चुन कर विधानसभा में भेजा है.