Breaking Newsमुंबई

दो दिन में 100 किलोमीटर सड़कों की धुलाई, 461निर्माण स्थलों को थमाया नोटिस

मुंबई में प्रदूषण कम करने मनपा ने छेड़ा कई स्तर पर अभियान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Mumbai Air Pollution:  मुंबई महानगरपालिका शहर में प्रदूषण स्तर कम करने के लिए कई स्तर पर अभियान चला रही है. मुंबई में निर्माण स्थल का निरीक्षण के साथ लिखित नोटिस दिशा निर्देश का पालन करने के लिए नोटिस दी रही है. बीएमसी दो दिन में 100 किमी सड़कों की धुलाई की है. इतना प्रयास करने के बाद भी मुंबई में प्रदूषण स्तर कम नहीं हो रहा है. (Washing of 100 kilometers of roads in two days, notice served to 461 construction sites)
 बीएमसी अधिकारी ने बताया कि मुंबई में सड़कों की धुलाई के 121 टैंकर लगाए गए हैं जिसमें 17 स्लज डिवॉटरिंग, 7 फायरेक्स टैंकर, 5 मिस्ट मशीन भी शामिल हैं. शुक्रवार को 45 किमी सड़कों की धुलाई की गई थी. शनिवार को 55 किमी को मिला कर अब तक 100 किमी सड़कें साफ की गई हैं.
निर्माण स्थलों को नोटिस साइट पर जाकर नोटिस देते मनपा स्क्वॉड के अधिकारी
 बीएमसी प्रशासन ने बताया कि दिशानिर्देश जारी होने के बाद मनपा वार्डों में गठित किए दस्ते ने अब तक 815 निर्माण स्थलों का दौरा किया है. इनमें से 461 निर्माण स्थलों को प्रिकॉशनरी नोटिस जारी की गई है. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने निर्माण स्थलों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों का काम रोकने की नोटिस के साथ उन्होंने सील किया जा सकता है. इसलिए हर हाल में निर्देशों का सख्ती के साथ पालन किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button