घाटकोपर हादसे में भी दो की मौत, मलबे में फंसे दूसरे व्यक्ति को भी निकाला गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Ghatkopar House Collapse मुंबई. रविवार सुबह 9 बजे घाटकोपर के राजावाडी कालोनी में बंगले का हिस्सा गिर गया था. इस हादसे में दो लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई थी. देर रात एक महिला को निकाला गया जबकि सोमवार सुबह 6 बजे दूसरे व्यक्ति को भी मलबे से निकाल कर राजावाडी अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे दोनों की मौत हो गई. (Two died in the Ghatkopar accident, another person trapped in the debris was also rescued)
राजावाडी कालोनी बेसमेंट सहित तीन मंजिला बंगले का हिस्सा गिर गया था. मुंबई फायर ब्रिगेड, मनपा, एनडीआरएफ की टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था. बेसमेंट में मलबा गिरने से बचाव कार्य में दिक्कत पैदा हो गई थी. रात 1.25 बजे मलबे से महिला अलका पालांडे को निकाला कर राजावाडी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. रातभर चले बचाव कार्य के बाद सुबह 6 बजे निकाल कर अस्पताल ले जाया गया उन्हें भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
हादसे के ठीक बाद बचाव कार्य के लिए पहुंचे मुंबई फायर ब्रिगेड ने तीन लोगों को सुरक्षित बचा कर अस्पताल पहुंचाया था. सभी का उपचार के बाद छोड़ दिया गया. मुंबई में 15 दिन देर आई बरसात अब अपना रौद्र रूप दिखा रही है. दो दिन में छ: लोगों की विभिन्न हादसे में मौत हो चुकी है. इससे पहले शनिवार को सीवर लाइन साफ करने उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई थी.




