Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

बीएमसी के चार सहायक आयुक्तों का ट्रांसफर

आदित्य के करीबी शरद उघडे भी हटाए गए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगरपालिका कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने शुक्रवार को चार सहायक आयुक्तों का (BMC Assistant commissioner Transferd) ट्रांसफर कर दिया. पिछले 25 वर्षों से  मुंबई मनपा की सत्ता पर काबिज शिवसेना के इशारे पर काम करने वाले अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरु हो गई है. जिन चार अधिकारियों का शुक्रवार को ट्रांसफर किया गया वे शिवसेना युवा नेता आदित्य ठाकरे के बहुत करीबी  अधिकारियों में शुमार थे. इन अधिकारियों को फ्री हैंड दिया गया था. ठाकरे के अलावा यह किसी की बात नहीं सुनते थे.
शुक्रवार को जी दक्षिण  वार्ड (वर्ली) के सहायक आयुक्त शरद उघडे को हटाकर  डी वार्ड (ग्रांट रोड) में भेज दिया गया. उघडे को आदित्य का बहुत करीबी अधिकारी माना जाता है. जबकि इसके पहले जी नार्थ दादर में सहायक आयुक्त रहे किरण दिघावकर को पहले ई वार्ड का सहायक आयुक्त बनाया गया था लेकिन एक महीने के भीतर ही उन्हें ई वार्ड से हटा कर पी नार्थ वार्ड में भेज दिया गया.
आदित्य ठाकरे के विधानसभा क्षेत्र वर्ली में कोरोना के दौरान एनएससीआई में कोविड सेंटर बनाने, कोरोना से निपटने और विकास योजनाओं को बढ़ाने में उघडे ने अहम भूमिका निभाई थी. शरद उघडे के पास बीएमसी आईटी विभाग का भी अतिरिक्त चार्ज है. इसी तरह डी वार्ड में सहायक आयुक्त  प्रशांत गायकवाड़ को डी वार्ड से हटाकर इस्टेट विभाग में भेज दिया गया. पी दक्षिण वार्ड के सहायक आयुक्त संतोष कुमार धोंडे को जी दक्षिण का सहायक आयुक्त बनाया गया है. पी दक्षिण विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश अक्रे को पी दक्षिण विभाग में ही सहायक आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है.
विश्वास मोटे का तबादला कर निर्धारण विभाग से सहायक आयुक्त एम पश्चिम विभाग में किया गया है. एफ दक्षिण विभाग के सहायक आयुक्त महेश पाटिल के कर निर्धारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
गुरुवार को दो उपायुक्तों का हुआ था तबादला
गुरुवार को मनपा जोन 2  के उपायुक्त हर्षद काले का ट्रांसफर मध्यवर्ती खरीदी प्राधिकरण के उपायुक्त पद पर कर दिया गया था. मध्यवर्ती खरीदी प्राधिकरण के उपायुक्त रहे रमाकांत बिरादर को जोन 2 के उपायुक्त पद पर भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button